20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सारणी और चचाई में नई विद्युत उत्पादन इकाई स्थापित होंगी, विपक्ष ने किया हंगामा

विधानसभा में ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह का वक्तव्य 

ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने विधानसभा में विभागीय बजट की अनुदान माँगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में एटी एंड सी हानियां 32 प्रतिशत है। इसे 15वें वित्त आयोग ने भी ठीक नहीं माना। उन्होंने बताया कि बिजली कम्पनियाँ 44 हजार करोड़ के घाटे में है। पिछले 5 साल में यह घाटा 24 हजार करोड़ से बढ़कर हुआ। चर्चा के दौरान ि‍संह ने कहा ि‍क  ि‍बजली संकट के ि‍लए ि‍शवराज ि‍संह सरकार की देन है। इसको लेकर मुख्‍य ि‍वपक्ष ने जमकर हंगामा ि‍कया। ि‍वरोध स्‍वरूप सदन से वॉक आउट कर ि‍दया।
सिंह ने कहा कि प्रदेश भविष्‍य में विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहे इसके लिये सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी और अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660-660 मेगावॉट की एक-एक इकाई की स्थापना की जायेगी। इंदिरा गृह ज्योति योजना में वचन-पत्र के मुताबिक 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर अधिकतम 100 रूपये का बिल दिया जा रहा है। इंदिरा किसान ज्योति योजना में 1400 रूपये हार्सपावर के स्थान पर 700 रूपये प्रति हार्स पावर प्रति वर्ष फ्लेट रेट से बिजली दी जा रही है। इससे लगभग 18 लाख कृषि उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं। राज्य संबल योजना के अपात्र हितग्राहियों को हटाया जायेगा। विद्युत उपभोक्ताओं के गलत देयकों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये विद्युत वितरण केन्द्रवार समिति गठित की गई है। इनकी बैठक प्रति मंगलवार हो रही है। विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 कॉल सेन्टर को मजबूत किया गया है। भोपाल और इंदौर में 100-100 और जबलपुर में इस सेंटर की 200 लाइन है। इन तीनों सेंटरों को एकीकृत करने की योजना बनाई गई है। विद्युत कम्पनियों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये कमेटी गठित की गई है। 
श्री सिंह ने बताया कि 7 नये अति उच्चदाब केन्द्रों की स्थापना के साथ ही 22 अतिरिक्त अति उच्चदाब ट्रांसफार्मरों की स्थापना और क्षमता वृद्धि की गई। इसके साथ ही 1134 सर्किट किमी लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया गया। अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति लगातार सुनिश्चित करने के लिये डबल लाइन डाली जा रही है। उच्चदाब उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिये नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। वितरण केन्द्र स्तर पर एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें शटडाउन आदि की जानकारी दी जाती है। पावर मैनेजमेंट कम्पनी एवं वितरण कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है। जो मेन्टेनेंस के कार्यों में आधुनिक तकनीकों एवं उपकरणों के संबंध में सुझाव देगी। सामग्री क्रय की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये भी समिति का गठन किया गया है। सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों पर ट्रांसफार्मर, केबल व कंडक्टर की गुणवत्ता की जाँच के लिये लैब भी स्थापित की जा रही है। मुख्यमंत्री सोलर स्थायी कृषि पम्प योजना भी चालू की जायेगी। वर्ष 2018-19 में किसानों को सब्सिडी 9431 करोड़ दी गई थी। इस वर्ष 14 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 
मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के जवाब के बाद सदन ने विभाग की 9114 करोड़ 89 लाख 94 हजार रूपये की अनुदान माँगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570389

Todays Visiter:5482