20-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर

Previous
Next
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने 12 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है. सभी के शव बरामद किए जा चुके हैं.
इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का बयान सामने आया है, उन्होंने जवानों को ऑपरेशन की सफलता के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बीजापुर में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जब से हम लोग छत्तीसगढ़ में सरकार में आए हैं, नक्सलवाद के साथ मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी यही चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो और डबल इंजन की सरकार है तो इसका लाभ भी हमलोगों को मिले.
 जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर तीन जिले के जवान निकले थे.  एंटी नक्सल ऑपरेशन पर बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG, STF, COBRA और CRPF के करीब 1000 जवान निकले हैं. एनकाउंटर शुक्रवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ था.
बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी के हिंट पर यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया है. ऑपरेशन और एनकाउंटर पर बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP नजर बनाए हुए हैं. गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ हुई है.
साभार- एबीपी न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26907706

Todays Visiter:9635