24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने संभाला उर्दू अकादमी के अध्यक्ष का कार्यभार

Previous
Next

अब फिर से शुरू होगा राजा राम मोहन राय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 24, 2020, डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने आज मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद का कार्य-भार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अकादमी के सचिव डॉ. हिसाम उद्दीन फारूकी और विभिन्न साहित्यकारों से चर्चा की। डॉ. कुरैशी ने बताया कि अब अकादमी द्वारा उर्दू पत्रकारिता के स्तंभ राजा राममोहन राय अन्तर्राष्ट्रीय उर्दू सम्मान पुन: प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही 3 नये प्रादेशिक सम्मान भी प्रारंभ किए जाएंगे। यह सम्मान रचनात्मक साहित्य, शोध साहित्य और हास्य-व्यंग्य लेखन के लिये प्रदान किये जाएंगे। रचनात्मक साहित्य और उर्दू अफसाना लेखन के लिये प्रो. आफाक अहमद सम्मान, शोध साहित्य के लिये प्रो. अब्दुल कवी दसनवी सम्मान और उर्दू हास्य व्यंग्य लेखन के लिये प्रो. शफीका फरहत सम्मान अगले वर्ष से दिए जाएंगे।

डॉ. अज़ीज़ कुरैशी का परिचय

भोपाल में 24 अप्रैल 1940 को जन्मे डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने भोपाल, आगरा और उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की। एम.ए. के साथ ही श्री कुरैशी विधि-स्नातक भी हैं। वे उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं मिजोरम के राज्यपाल भी रहे हैं। डॉ. कुरैशी भारत सरकार की उर्दू विश्वविद्यालय समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे हैं। वे म.प्र. के शिक्षा मंत्री रहे हैं और आठवीं लोकसभा के लिये 1984 में सतना संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के अलावा राज्य सरकार और भारत सरकार की अनेक समितियों में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26596018

Todays Visiter:5657