20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

देवास जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री पटवारी और सांसद सोलंकी के बीच विवाद

Previous
Next

देवास। मंगलवार को देवास जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और देवास से भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच जमकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि सांसद सोलंकी ने मंत्री पटवारी को यहां तक कह दिया कि आप अगली बार मंत्री नहीं बन पाओगे। इस पर मंत्री पटवारी ने सांसद को कहाँ कि मैं आपको बैठक से बाहर कर सकता हूँ। विवाद बैठक को लेकर शुरू हुआ।

दरअसल, बैठक में कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी भी मौजूद थे। इस दौरान सांसद सोलंकी ने राजानी की गंगा इंडस्ट्रीज पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई न करने को लेकर कलेक्टर को घेरा। इस पर राजानी बिफर गए और सांसद पर व्यक्तिगत मामला बीच में लाने का आरोप लगाया। जब इस मामले में मंत्री पटवारी ने कुछ कहा तो बहस बढ़ गई। इस पर सांसद ने पटवारी से कहा कि आप अगली बार मंत्री नहीं बन पाओगे। आगे सांसद ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण तोड़ने के नाम पर वसूली की जा रही है। आप तीन महीने में एक बार औपचारिक मीटिंग लेने आ जाते हैं।

इस पर मंत्री जीतू भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं आपको बैठक से बाहर कर सकता हूं। ये मेरे पॉवर में है। इसके बाद वहां उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से कहा कि सांसद जनप्रतिनिधि है और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरा अपमान किया है। इसका सबक सिखाना है।

हंगामे के बाद मंत्री जीतू पटवारी ने स्थानीय सांसद पर अपना अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनको सही समय पर सबक सिखाना है। उन्होंने सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि अगली बार तुम सांसद नहीं बनोगे। इसका जवाब देते हुए महेंद्र सिंह सोलंकी ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा दावा है कि अगली बार तुम मंत्री नहीं बनोगे। बैठक के दौरान सदन के अंदर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोंकझोंक हुई तो बाहर बड़ी संख्या कार्यकर्ता एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

बैठक के बाद मंत्री जीतू पटवारी ने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में देरी से आने पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपने बैठने को लेकर विवाद करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार तीन बैठक में सांसद विकास कार्यों की बात नहीं कर विवाद करने लगते है। उन्होंने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि है वह मर्यादा में बंधा होता है और सबको इसको पालन करना चाहिए। मंत्री जीतू पटवारी ने सांसद पर तू- तड़ाक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको मर्यादा में रहना चाहिए। वहीं स्थानीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला योजना समिति की बैठक में प्रोटोकॉल कर पालन नहीं किया जा रहा था और उनको पीछे की कुर्सी पर बैठाया जा रहा था।

सांसद ने कहा कि जब उन्होंने प्रोटोकॉल की बात की तो सारे कांग्रेस के सदस्य भड़क गए और मुझे भला बुरा कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और देवास की जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद उनको कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए जो लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधि का अपमान है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569007

Todays Visiter:4100