18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में अव्यवस्थाएँ, भ्रष्टाचार में बर्दाश्त नहीं- कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, अव्यवस्थाएँ, मरीज़ों को परेशानी को लेकर आज कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने प्रदेश के  मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। ज़िम्मेदार अधिकारी, डॉक्टर्स अपनी मानसिकता बदल ले। मेरी सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले ग़रीब मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएँ, भ्रष्टाचार में बर्दाश्त नहीं करूँगा।

मरीज़ों को इलाज के लिये समय पर बेड नहीं मिलना, समय पर इलाज नहीं होना, स्ट्रेचर सहित आवश्यक संसाधनो का सही समय पर नहीं मिलना, बहनों की प्रसूति में लापरवाही की घटनाएँ, आवश्यक दवाइयाँ नहीं मिलना, डॉक्टर्स की ग़ैरमौजूदगी, समय पर एंबुलेंस का नहीं मिलना, जिससे मरीज़ों को होने वाली परेशानियो सहित मरीज़ों से संबंधित लापरवाही के किसी प्रकार के मामले मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा। अस्पताल प्रशासन व ज़िम्मेदार डॉक्टर्स अपने रवैये में सुधार लाये। अपनी मानसिकता बदले। अन्यथा अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रहे।समय- समय पर आकस्मिक निरीक्षण भी होगा। हर व्यवस्था को सुचारू करे। 
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ साधनों की कमी पर भी रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौपे और जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू करवायी जाये।प्रदेश पर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में लगे बदहाली के दाग़ को हमें धोना है। प्रदेश की जनता को सत्ता परिवर्तन का बदलाव दिखना चाहिये।सरकारी अस्पतालों में ग़रीबों को निशुल्क बेहतर इलाज मिले , यह सुनिश्चित हो।सरकारी अस्पताल अव्यवस्थाओं के अड्डे ना बनकर बेहतर इलाज  का स्थान बने। मरीज़ों को इलाज के लिये भटकना ना पढ़े। यह सरकार ग़रीबों के हितो वाली सरकार है , इसमें ग़रीबों के इलाज में लापरवाही या किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26555005

Todays Visiter:7129