20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस महानिदेशक ने किया न्‍यूज लेटर के वार्षिकांक का विमोचन

Previous
Next

मध्‍यप्रदेश पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा ने किया है प्रकाशन

भोपाल 29 जनवरी, 2020/ मध्‍यप्रदेश पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा के न्‍यूजलेटर वार्षिकांक-2019 का विमोचन बुधवार को पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस न्‍यूज लेटर में पुलिस की उपलब्धियों के साथ-साथ अपराध अनुसंधान से संबंधित उपयोगी जानकारी समाहित है।

विमोचन कार्यक्रम में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशासन श्री कैलाश मकवाना, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक योजना श्री अंनत कुमार सिंह व अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रबंध श्री डी श्रीनिवास राव सहित न्‍यूज लेटर के प्रधान संपादक एवं पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान श्री डी.श्रीनिवास वर्मा व अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।

लगभग हर माह प्रकाशित होने वाले अपराध अनुसंधान शाखा के इस न्‍यूजलेटर (मासिक पत्रिका) में अपराध रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी व उन्‍हें सजा दिलाने सहित पुलिस की अन्‍य उपलब्धियों को शामिल किया जाता है। इसी कड़ी में वर्ष-2019 के दौरान मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा हासिल की गईं उल्‍लेखनीय उपलब्धियों को संकलित कर न्‍यूजलेटर के वार्षिकांक प्रकाशन किया गया हैं। इस वार्षिकांक में मध्‍यप्रदेश में गत वर्ष घटित सनसनीखेज वारदातों मसलन डकैती, अंधे कत्‍लों का पर्दाफाश, गंभीर लूट, नशीले पदार्थों के तस्‍करों पर प्रभावी कार्रवाई, नक्‍सली घटनाओं पर अंकुश की कार्रवाई व सायबर क्राईम की घटनाओं का पर्दाफाश इत्‍यादि जानकारी समाहित की गई है। साथ ही प्रदेशभर में महिला अपराधों में संवेदनशीलता से की जा रही कार्रवाई, कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास, पुलिस आधुनिकीकरण एवं प्रभावी पुलिस प्रशिक्षण कार्रवाई से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रकाशित की गई हैं।

प्रदेशभर की पुलिस के चुनिंदा, कर्मठ, श्रेष्‍ठ अनुसंधानकर्ता, पुलिस अधिकारियों के राज्‍य एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मानित किये जाने के ब्‍यौरे भी न्‍यूज लेटर में प्रमुखता से शामिल किए गए है।

न्‍यूज लेटर वार्षिकांक-2019 का संपादन, सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान श्रीमती श्रद्धा तिवारी ने किया है। न्‍यूज लेटर के सहसंपादक निरीक्षक श्रीमती शहनाज खान, निरीक्षक श्री मुख्‍तार कुरैशी, सहयोग आरक्षक श्री दीपक जाटव व आरक्षक श्री उपेन्‍द्र नरवरिया हैं। 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569430

Todays Visiter:4523