16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सोशल मीडिया पर मांगों संबंधी पोस्‍ट डालने वाला कांस्‍टेबल निलंबित

Previous
Next

मध्य प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाये जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को कथित तौर पर पोस्ट करने वाले अपने एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘कांस्टेबल शुभम बाजपाई अपने मोबाइल नम्बर से सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाये जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को पोस्ट कर रहा है.''

उन्होंने कहा कि इस कान्स्टेबल का यह कृत्य पुलिस आचरण के विपरीत है और उसके द्वारा की गई अनुशासनहीनता से पुलिस विभाग एवं शासन की छवि भी धूमिल हो रही है, जिसके चलते उसे सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के दौरान यहां उसे पुलिस लाइन में अटैच किया गया है. सिंह ने बताया कि शुभम जबलपुर जिले की नुनसर पुलिस चौकी में पदस्थ था. वह फेसबुक, व्हाट्सऐप एवं ट्विटर पर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाये जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को पोस्ट कर रहा था.

साभार- एनडीटीवी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26537678

Todays Visiter:5603