24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राजस्‍थान में स्‍थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन ने सियासी मिथक तोड़े

Previous
Next

जयपुर. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शहरी निकाय चुनावों के इन नतीजों (Rajasthan local body polls results) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की सरकार के 11 महीने के कामकाज पर जनता ने मुहर लगा दी है. स्थानीय निकायों के चुनावों में कांग्रेस की जीत ने कई सियासी मिथक भी तोड़ दिए. जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट से जनता का आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है. उन्होंने बधाई देते हुए दो भाग में ट्वीट किया.

सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, ‘आज आए निकाय चुनाव के नतीजे सुखद हैं. जिला परिषद उपचुनाव, पंचायती राज उपचुनाव एवं विधानसभा (मण्डावा, खींवसर) उपचुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को अपना समर्थन देकर संवेदनशील, जवाबदेह एवं पारदर्शी शासन और गुड गवर्नेंस देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है.’

उन्होंने लिखा कि मैं सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवम विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं.

जनता को समर्पित यह जीत
बहरहाल राजनीतिक रूप से यह जीत कुछ कहती है, क्योंकि राममंदिर पर फैसला आने के बाद प्रदेश में निकाय चुनाव की वोटिंग हुई और उसके बावजूद जनता ने भाजपा की बजाय कांग्रेस को ज्यादा समर्थन देकर राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है.

,




सीएम गहलोत ने इस जीत को जनता को समर्पित किया है,  वहीं माना जा रहा है कि अब स्थानीय निकायों की जीत का मनोवैज्ञानिक असर अगले साल जनवरी-फरवरी में हो रहे पंचायत चुनावों पर भी पड़ेगा. मंत्रियों से लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी तक अब उत्साह से पंचायत चुनावों में जुटेंगे.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26595107

Todays Visiter:4746