26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 45 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

Previous
Next

कांग्रेस ने होली की शाम गुरुवार को आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 45 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र से रमना कुमारी पेददा, विजयवाड़ा से एन नरसिंह राव और नांदयाल से लक्ष्मी नरसिंह यादव को टिकट दिया है.

पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की है. इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के लिए छह बार में कुल 146 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं. वहीं लखनऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गुरुवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश में एक बार फिर से वापसी करेगी और जिस तरह पार्टी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीती है उसका असर पूरे देश में दिखाई देगा.

छत्तीसगढ़ के प्रभारी पुनिया ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतेगी और इस तरह के नतीजे पूरे देश में दिखाई देंगे. इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों की तरह ही पूरे देश में जनता का मूड है. लोगों का कहना था कि वे बीजेपी सरकार की नीतियों से खुश नहीं है न ही केंद्र सरकार की और न ही राज्य सरकार की.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'लोगों ने बीजेपी नेतृत्व को नकार दिया है. चुनाव के समय वे अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं लेकिन वह पिछले लोकसभा चुनाव के समय जनता से किए गए वायदे पूरे न करने पर कुछ नहीं बोल रहे क्योंकि उन्होंने (बीजेपी ने) जनता के लिए कुछ किया ही नहीं है.'

पुनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल लोगों के उत्पीड़न में लगी रही है. जनता विरोधी कार्यों जैसे नोटबंदी, जीएसटी से लोगों का कुछ भला नहीं हुआ बल्कि नोटबंदी की वजह से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608043

Todays Visiter:2142