25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कांग्रेस ने किया 38 उम्‍मीदवारों का ऐलान, भोपाल से दिग्विजय, नैनीताल से हरीश रावत

Previous
Next

कांग्रेस ने लोकसभा उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में 38 उम्‍मीदवारों के नाम हैं. इसमें उत्‍तर प्रदेश की तीन, उत्‍तराखंड की पांच, मध्‍य प्रदेश की नौ, कर्नाटक की 18, महाराष्‍ट्र की एक और मणिपुर की दो सीटें शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मध्‍य प्रदेश की भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, महाराष्‍ट्र की नांदेड़ सीट से अशोक चव्‍हाण, उत्‍तर प्रदेश की मथुरा सीट से महेश पाठक, अमरोहा से राशिद अल्‍वी, गढ़वाल सीट से मनीष खंडूड़ी, नैनीताल-उधमसिंहनगर से हरीश रावत को उतारा गया है.

चिक्कोडी से प्रकाश मुकीरी, बेलगाम से वीरुप्रकाश एस साधुन्‍नवार, बागलकोट से श्रीमती वीना कैसा पानवार, गुलबर्ग (एससी) से मल्लिकार्जुन खड़गे, रायचूर (एससी) से बीवी नायक, बीदर से ईश्वर खंडरे बी,कोपल से राजशेखर हित नाल, बेल्‍लारी से यूएस उग्रप्‍पा, हावेरी से डीआर पाटिल, देवनगिरी से शमानार शिवशंकरप्‍पा, दक्षिण कन्‍नड़ से मिथुन राय, चित्रदुर्गा से बीएन चंद्रप्‍पा, मैसूर से विजयशंकर, बैंगलोर रुरल से डीके सुरेश, बैंगलोर सेंट्रल से रिजवान अरशद,चिक्‍कबल्‍लापुर से वीरप्‍पा मोइली, कोलार से केएच मुनियप्‍पा.

मध्‍य प्रदेश
टीकमगढ एससी श्रीमती किरन अहिरवार
खजुराहो श्रीमती कविता सिंह
सहडोल श्रीमतती प्रमीला सिंह
बालाघाट मधु भगत
भोपाल दिग्विजय सिंह
होशंगाबाद शैलेंद्र धवन
मंदसोर मीनाक्षी नटराजन
रतलाम एससी कांती लाल भूरिया
बेतुल रामू टिकम

मणिपुर
इन्‍नर मणिपुर से ओ नबाकिशोर सिंह और आउटर मणिपुर से के जेम्‍स.

महाराष्‍ट्र
नांदेह से अशोक चव्‍हाण.

उत्‍तराखंड
टिहरी गढ़वाल से प्रीतम सिंह, गढ़वाल से मनीष खंडूड़ी, अलमोड़ा से प्रदीप टमटा, नैनीताल से हरीश रावत और हरिद्वार से अंबरीश कुमार.

उत्‍तर प्रदेश
अमरोहा से राशिद अल्वी, मथुरा से मनीष पाठक और आंवला से कुंवर सर्वराज सिंह.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603732

Todays Visiter:5414