25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बीजेपी कार्यालय में शिवराज की ठिठोली से बिफरी कांग्रेस, कहा- यह शर्मनाक

Previous
Next

बीजेपी कार्यालय का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने ट्वीट कर इसको आगे बढ़ाया

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना संक्रमण काल के बीच उप चुनाव की तैयारी में लग गये हैं। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को सदस्‍यता दिलाने की मुहिम चल रही हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह एवं बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सहित अन्‍य बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहते है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह कार्यकर्ताओं को संबोेधित करते हुए ठिठोली के मूड में आ गये। उनकी इस ठिठोली का वीडियो वायरल हो गया है। इस व‍ीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह को आड़े हाथ लिया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्‍वय ने ट्वीटर पर इस वीडियो के साथ ट्वीट किया है- जिसमें उन्‍होंने भाजपा कार्यालय में इस महामारी में भी ठहाके लगाये,हंसी-ठिठोली करने को शर्मनाक बताते हुए हो रहे कार्यक्रमों को सत्‍ता का दुरूपयोग बताया है। कई अन्‍य ट्वीट में सवाल भी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह से पूछे है।

शिवराज सिंह का वह वीडियो जिस पर कांग्रेस बिफरी

Narendra Saluja
@NarendraSaluja
·
28m
जिस प्रदेश में कोरोना से 335 लोगों की मौत हो चुकी हो,7600 से अधिक संक्रमित हो,51 ज़िले कोरोना की चपेट में हो,कई परिवार गमगीन हो,जहाँ मज़दूर राह चलते दम तोड़ रहे हो,वहाँ का मुखिया भाजपा कार्यालय में इस महामारी में भी ठहाके लगाये,हंसी-ठिठोली करे तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है

Narendra Saluja
@NarendraSaluja
·
28m
इस महामारी में प्रदेश में लाखों लोगों का रोज़गार छिन गया है,कई लोगों के चिराग़ बुझ गये है,लोगों के पास खाने को राशन नहीं है,भूखे-प्यासे मज़दूर घर वापसी के रोज़ दम तोड़ रहे है ,कई लोग बर्बाद हो गये है , ऐसे में यहाँ के मुखिया की यह कैसी संवेदनशीलता ?


Narendra Saluja
@NarendraSaluja
·
3h
सत्ता का कैसा दुरुपयोग , ये कैसी भाजपा ?

कोरोना के इस दौर में शादी में 50 लोग ही , मौत में 20 और राजनैतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं।

आज के साँवेर के दलबदल कार्यक्रम में 100 लोगों की भीड़ ?

इंदौर के रेड झोन से जाने वालों के कहाँ है ई-पास ?

क्या नियम सिर्फ़ आमजन के लिये ?


Narendra Saluja
@NarendraSaluja
·
3h
इस दलबदल कार्यक्रम में भाजपा के इंदौर ज़िला अध्यक्ष नहीं,भाजपा का कोई भी बड़ा व स्थानीय नेता नहीं ?

यहाँ भी स्थानीय भाजपा को दरकिनार कर ख़ुद का गुट ही मौजूद....

वर्षों से संघर्ष करने वाले घर और अवसरवादी मुख्यमंत्री के साथ....?

भाजपा में अब अलग तरह की गुटबाज़ी

ये कैसी भाजपा ?

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26600746

Todays Visiter:2428