25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

असदुद्दीन ओवैसी के विरूद्ध भोपाल के थाने में शिकायत

Previous
Next

भोपाल. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भोपाल के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अधिवक्ता पवन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि ओवैसी ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा दिए गए फैसले को लेकर उकसाने वाला बयान दिया था. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक अधिवक्ता पवन कुमार ने भोपाल के जहांगीराबाद थाने में ये शिकायत दर्ज कराई है.

अयोध्या मामले पर ये थी ओवैसी की प्रतिक्रिया
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, 'मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरह ही हम भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं. जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया, उन्हें ही ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी सौंप दी गई.'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'हमें हिंदुस्तान के संविधान पर पूरा भरोसा है. हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे थे. हमें 5 एकड़ जमीन की खैरात की कोई जरूरत नहीं है. मुस्लिम गरीब हैं लेकिन मस्जिद बनाने के लिए हम पैसा इकट्ठा कर सकते हैं.' असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, 'हमें 5 एकड़ के ऑफर को खारिज कर देना चाहिए.'

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604919

Todays Visiter:6601