19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इंदौर में किया ध्वजारोहण

Previous
Next

आकर्षक परेड के साथ हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

भोपाल : रविवार, जनवरी 26, 2020, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। सम्पूर्ण गरिमा, हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश की जनता को सम्बोधित  किया।

17 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ध्वजारोहण के बाद खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। समारोह में 17 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इनमें एसटीएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वी बटालियन, क्यूआरएफ, पुलिस बल पुरूष, पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, यातायात पुलिस, एनसीसी वन एमपी, एनसीसी एयर विंग, सीनियर गर्ल्स एनसीसी, जूनियर गर्ल्स एनसीसी, स्काउट गाइड गर्ल्स, स्काउट ब्वायज, एसपीसी आदि दल शामिल थे। बीएसएफ, फर्स्ट बटालियन और जिला पुलिस बल के  बैण्ड की सुमधुर धुन पर कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी श्री आदित्य मिश्रा ने किया। उनके सहयोगी डीएसपी श्री कमल सिंह चौहान थे।

देश भक्ति तथा संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम

समारोह में विद्यार्थियों तथा नव-आरक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इनमें अहिल्या आश्रम स्कूल और खालसा महाविद्यालय के  विद्यार्थियों ने रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुत किये। महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की बालिकाओं ने समूह गीत की प्रस्तुति दी। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के नव-आरक्षकों ने रिदमिक योगा और साइलेंट ड्रिल के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम, पीटी का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय तथा गणतंत्र दिवस अमर रहे का जयघोष किया।

नयनाभिराम झांकियाँ

विभिन्न विभागों द्वारा बनायी गयी आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी दर्शकों का मन मोह रहा था। कृषि विभाग द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना, उद्यानिकी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना एवं जलशक्ति अभियान, शिक्षा विभाग द्वारा 100 कलाम योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा डॉ.अम्बेडकर एवं महात्मा गांधी के संदेश, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत, जेल विभाग द्वारा योग और ध्यान, वन विभाग द्वारा हरित इंदौर, जिला पंचायत द्वारा गौशाला, राजस्व विभाग द्वारा शून्य शक्ति अभियान और आपकी सरकार आपके द्वार सहित उद्योग केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, इंदौर विकास प्राधिकरण, एकेवीएन, नगर निगम, यातायात पुलिस तथा पर्यटन विभाग ने अपनी विभागीय योजनाओं और कार्यों पर आधारित झाँकिया निकाली। समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में विधायक श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल पटेल तथा श्री महेन्द्र हार्डिया, सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री नरेन्द्र सलूजा, श्रीमती शोभा ओझा, इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल, श्री विनय बाकलीवाल, श्री सदाशिव यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, आई.जी. श्री विवेक शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

क्रांतिकारी शहीद टंट्या मामा जयंती समारोह

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने क्रांतिकारी शहीद टंट्या मामा के जयंती समारोह में कहा कि आदिवासियों का समग्र कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों की शिक्षा, रोजगार तथा उन्हें आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आदिवासियों का आव्हान किया कि वे अपनी संस्कृति की रक्षा के लिये आगे आकर कार्य करें।      

मुख्यमंत्री ने शहीद टंट्या मामा की जयंती पर आदिवासी समुदाय को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आदिवासी मध्यप्रदेश की पहचान हैं। इस पहचान को हर हाल में कायम रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी नौजवानों की शिक्षा, रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उनका भविष्य संवारा जायेगा। युवाओं की नयी सोच और नये स्वप्न को साकार किया जायेगा। आदिवासियों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये मुखर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के कल्याण के क्षेत्र में प्रदेश में नया इतिहास बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी अपनी संस्कृति को जीवित रखे।

कार्यक्रम में आदिवासियों के जीवन के बारे में प्रकाशित रिपोर्ट, टंट्या मामा के जीवन से जुड़े पोस्टर, कैलेण्डर, पत्रिका आदि का विमोचन किया गया। सम्मेलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शरद पवार विशेष रूप से मौजूद थे। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार, विधायक तथा पूर्व मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक श्री संजय शुक्ला तथा श्री विशाल पटेल, श्री नरेन्द्र सलूजा, श्री विनय बाकलीवाल, श्री सदाशिव यादव, श्रीमती अर्चना जायसवाल, श्री फूलभाई चौधरी, श्री सतीश पेद्राम भी मौजूद थे।

प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मध्यप्रदेश में 71वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्ष, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर हुए समारोह में प्रदेश के मंत्रियों ने ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मियों तथा विकास झाँकियों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभागों की शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक झाँकियों ने लोगों का मन मोह लिया। जिलों में मंत्री और कलेक्टर ने समारोह के बाद शासकीय स्कूलों के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

सीहोर : गैस त्रासदी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने सीहोर के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी ली। श्री अकील ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने के साथ शहीदों की पत्नियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किये।

धार : वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने धार जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। श्री सिंघार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री तोमर की पत्नी श्रीमती कमला देवी को सम्मानित किया। वन मंत्री ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।

रीवा : सामाजिक न्याय एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने रीवा जिले के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया। सैनिक स्कूल के बच्चों ने मधुर धुन के साथ योगाभ्यास की प्रस्तुति दी। वहीं अन्य स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने वन्दे मातरम गीत के साथ सामूहिक व्यायाम प्रदर्शित किया।

श्योपुर : पशुपालन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने श्योपुर जिला मुख्यालय में हुए मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

ग्वालियर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। दर्शकों ने समारोह में हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड के प्रदर्शन को काफी सराहा। स्कूली बच्चों ने जाँबाज सैनिकों की गाथा प्रस्तुत कर दर्शकों को देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर कर दिया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के राष्ट्रीय स्वान दस्ते द्वारा किये गये हैरतअंगेज कर्त्तव्यों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जबलपुर : वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरुण भनोत ने पं. रविशंकर शुक्ल खेल परिसर में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। वुशू मार्शल ऑर्ट की महिला खिलाड़ियों ने प्रभावी प्रस्तुति देकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इन खिलाड़ियों ने एक हजार से अधिक पुरस्कार प्राप्त किये हैं। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर 7 बार ख्याति बटोर चुके अहीर नृत्य की प्रस्तुति ने भी लोगों का मन मोहा।

डिण्डोरी : आदिम-जाति, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हुए मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग, अधिकारियों, खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

बड़वानी : गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। श्री बच्चन ने शहीदों के परिजनों का सम्मान करने के साथ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ आदिवासी लोक-नृत्य भी किया। गृह मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ नवाचार करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया।

भिण्ड : सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भिण्ड के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। मध्यान्ह भोजन के बाद डॉ. सिंह ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

छिन्दवाड़ा : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने छिन्दवाड़ा के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और व्यक्तियों को पुरस्कृत किया।

गुना : श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने गुना के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। गुना के 750 छात्र-छात्राओं ने एक धुन प सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन 'व्यायाम करें स्वस्थ रहें'' का संदेश दिया।

मुरैना में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, दतिया में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, झाबुआ में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, शहडोल में कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564816

Todays Visiter:8545