16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्‍वच्‍छता के लिए भोपाल में गूंजें स्वच्छता के सुर

Previous
Next

स्वच्छता के सुरों से झूम उठा भोपाल
जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने भोपाल को देश का
सबसे स्वच्छ शहर बनाने का नागरिकों से किया आव्हान
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शान ने दी सुमुधर गीतों की प्रस्तुति

भोपाल, 19 जनवरी 2020, स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता की गतिविधियों एवं किए जा रहे नवाचारों के क्रम में रविवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से नगर निगम द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित “स्वच्छता के सुर“ कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायक श्री शानतनु मुखर्जी “शान“ ने शानदार गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी पूरे स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के नागरिकों ने स्वच्छता के गीतों के साथ अन्य गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने शान द्वारा गाये गये सुमधुर गीतों की सराहना करते हुए कहा कि इसी गीत के साथ भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। श्री शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों से अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी ने कहा कि आज की शाम “शान“ जी के नाम है उन्होंने कहा कि सबसे प्यारा भोपाल शहर हमारा, हम सबने ठाना है भोपाल को नंबर वन बनाना है, भोपाल हमारे लिए आन-बान-शान है। आप सभी भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लें।

“स्वच्छता के सुर“ कार्यक्रम के दौरान पूरा स्टेडियम शान के सुमधुर गीतों से गूंज उठा। “स्वच्छता के सुर“ कार्यक्रम हेतु आॅडीशन में चयनित कलाकारों श्री सलमान, सुश्री अंकिता, श्री जय यादव और श्री रूपेश ने भी शान के साथ स्टेज शेयर किया और अपनी सुमधुर आवाज में आकर्षक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने प्रसिद्ध गायक श्री शान एवं आडीशन में चयनित चारों कलाकारों, और स्वच्छता गीत के रचियता श्री ऋषिकेश पाण्डे को सम्मानित किया। इससे पहले निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता एवं नगरीय प्रशासन संचालनालय आयुक्त श्री पी. नरहरि ने अतिथियों और श्री शान का स्वागत किया।

“स्वच्छता के सुर“ कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन के आयुक्त श्री पी. नरहरि, निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता, पार्षद एवं जोन 5 के अध्यक्ष श्री रफीक कुरैशी, पार्षदगण श्री गिरीश शर्मा, श्री अमित शर्मा, श्री योगेन्द्र सिंह चैहान “गुड्डू“, श्री प्रदीप मोनू सक्सेना सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी और अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26537921

Todays Visiter:5846