25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

केन्‍द्र में आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग में किया गया बदलाव

राजकाज न्‍यूज, नई दिल्‍ली

केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों विभागों में फेरबदल किया। इसमें पीएमओ से लेकर केंद्र सरकार के विभिन्‍न विभागों में नौकरशाहों की जिम्‍मेदारी में बदलाव के साथ नई जिम्‍मेदारी दी गईं हैं। आईएएस अधिकारी सी श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का सीईओ नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इसी के साथ सरकार ने 1991 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी एस. गोपालकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। वर्तमान में वह इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। बिहार काडर के आईएएस अधिकारी सी. श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। वर्तमान में वह मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादेमी के उप निदेशक हैं। कैबिनेट सचिवालय में निदेशक मीरा मोहंती को इसी पद प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक बनाए गए राजेंद्र कुमार को गोपालकृष्णन के स्थान पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय में उप सचिव स्मिता सारंगी को इसी पद पर कैबिनेट सचिवालय स्थानांतरित कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार सुबीर मलिक को मंत्रालय में ही अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। केंद्र सरकार ने इस फेरबदल में विभिन्न विभागों में 16 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की है। मनीष तिवारी अब गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अलकनंदा दयाल कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव, पल्लवी अग्रवाल राष्ट्रीय धरोहर प्राधिकरण में सदस्य सचिव और सुरेंद्र प्रसाद यादव रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव होंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का सीईओ नियुक्त किया गया है। सिंघल 1987 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। घनश्याम प्रसाद विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव, हिमाबिंदु मुदुमबाई राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव, वी. राधा उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग में संयुक्त सचिव और अतीश कुमार सिंह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय में संयुक्म सचिव होंगे। विजय कुमार सिंह को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण में वित्त सदस्य नियुक्त किया गया है।

अनुपमा मिश्रा को नीति आयोग में विकास निगरानी और आकलन कार्यालय (डेमो) में संयुक्त सचिव, विनोद कोटवाल को राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) का सदस्य सचिव और विपिन कुमार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। सुनील कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव, आर. जया आदिवासी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव और रूप ऋषि मुंबई के वस्त्रायुक्त होंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603100

Todays Visiter:4782