26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हिंदुजा ब्रदर्स बने ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स, 22 अरब पौंड की संपत्ति

Previous
Next

ब्रिटेन में जारी की गई रईसों की वार्षिक सूची में इस बार शीर्ष पर भारत में जन्मे दो भाई हैं। यह तीसरी बार है जब हिंदुजा ब्रदर्स ने ब्रिटिश के बाकी रइसों को छोड़कर यह रैंकिंग पाई है। ब्रिटेन में हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज चलाने वाले श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा 22 अरब पौंड की संपत्ति के साथ ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

इनके बाद मुंबई में पैदा हुए रूबेन ब्रदर्स का स्थान है जिनकी संपत्ति 18.66 अरब पौंड है। ब्रिटेन में बसे हुए उद्योगपति गोपी (79), उनके भाई श्री (83) जेनेवा में रहने वाले प्रकाश (73) और मुंबई में रह रहे अशोक (68) दुनियाभर में 50 से अधिक कंपनियां चलाते हैं जिसका टर्नओवर 2018 में 40 अरब डॉलर था।

हिंदुजा परिवार का लंदन में घर (कार्टलन हाउस टेरेस) है जो उन्होंने 2006 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से खरीदा था। हिंदुजा भाइयों के बिजनस की नींव उनके पिता परमानंद ने 1914 में मुंबई में रखी थी। हिंदुजा परिवार का गैस, आईटी, एनर्जी, मीडिया, बैंकिंग, प्रॉपर्टी और हेल्थकेयर का बिजनेस है।

इससे पहले 2014 और 2017 में भी दोनों भाई ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए थे। चार हिंदुजा बंधुओं में से श्रीचंद हिंदुजा (83 वर्ष) और गोपीचंद हिंदुजा (79 वर्ष) 1979 में लंदन जाकर बस गए और वहां से कारोबार संभाल रहे हैं। उनके तीसरे भाई प्रकाश हिंदुजा जिनेवा, स्विट्जरलैंड में समूह के फाइनेंस मैनेज करते हैं और चौथे भाई अशोक हिंदुजा भारत में कारोबार संभालते हैं।

साभार- अमर उजाला 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607993

Todays Visiter:2092