19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

किसानों की कर्ज माफी को लेकर बीजेपी विधायकों ने निकाला पैदल मार्च

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मध्‍यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी बीजेपी विधायकों ने बिरला मंदिर से विधानसभा भवन की ओर पैदल मार्च किया। पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, मुख्‍य सचेतक डॉ. नरोत्‍तम मिश्र सहित भाजपा के लगभग सभी विधायकों ने इस पैदल मार्च में हिस्‍सा लिया। विधायकों सहित सभी नेताओं ने किसानों की कर्ज माफी एवं किसानों को यूरिया की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराने संबंधी पोस्‍टर अपने ऊपर चस्‍पा किये हुए थे।

सोमवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय किया गया था कि विधानसभा सत्र में रोज की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक विधानसभा तक पहले पैदल मार्च निकालेंगे और उसके बाद सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे। इसी के तहत बीजेपी विधायक बुधवार सुबह 10 बजे पहले बिड़ला मन्दिर के बाहर इकट्ठा हुए और वहां से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला।

महत्वपूर्ण बिलों पर हो चर्चा

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार 17 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो 23 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें कई महत्वपूर्ण बिलों पर सरकार चर्चा करवानी चाहती है। वहीं बीजेपी ने विधानसभा सत्र के अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग मुद्दों की सूची बनाकर रखी है जिसपर बीजेपी रोज प्रदर्शन करते हुए सड़क से सदन तक सरकार को घेरेगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560084

Todays Visiter:3813