27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने चुनाव प्रभारी एवं सह- प्रभारी बनाये, पवैया को महाराष्‍ट्र का जिम्‍मा

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कई राज्‍यों के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं। इसमें  मध्‍यप्रदेश के जयभान सिंह पवैया को महाराष्‍ट्र में सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जिन राज्‍यों में चुनाव प्रभारी बनाये गये है, उनमें अंडमान और निकाबार, असम, छत्‍तीसगढ़, दिल्‍ली, केरल, महाराष्‍ट्र, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा एवं उत्‍तर प्रदेश शामिल हैं।  

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को असम, ओ पी धनखड़ को दिल्ली और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी को उत्तर प्रदेश और दक्षिण कन्नड़ के निवर्तमान सांसद व भाजपा की कर्नाटक इकाई के पूर्व अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को केरल का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। दोनों को इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है। 

दिल्ली में धनखड़ के साथ अल्का गुर्जर को जबकि महाराष्ट्र में शर्मा के साथ निर्मल सुराना और जय भान सिंह पवैया को सह-प्रभारी बनाया गया है। बिधूड़ी के अलावा बिहार के विधायक संजीव चौरसिया और हरियाणा के करनाल से निवर्तमान सांसद संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाटिया के स्थान पर भाजपा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। 

इस साल की शुरुआत में बैजयंत जय पांडा को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। पार्टी ने एम चुबा आओ को मेघालय, सांसद अजीत गोपछडे को मणिपुर, बिहार विधान परिषद के सदस्य देवेश कुमार को मिजोरम, नलिन कोहली को नगालैंड, अभय पाटिल को तेलंगाना और अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26619854

Todays Visiter:6142