19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भोपाल जोन में 1674 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई

Previous
Next

50 आरोपियों को किया जिला बदर और 6 पर लगाई रासुका
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान

भोपाल 23 मार्च 2019/ लोकसभा आम चुनाव को निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्‍न कराने के मकसद से पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के निर्देश पर प्रदेश भर में अपराधियों की धरपकड़, असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई, अवैध हथियारों, अवैध मादक पदार्थ व अवैध धन की जब्‍ती के लिए विशेष अभियान जारी है। पुलिस जोन भोपाल के अंतर्गत भी इस अभियान को प्रभावी ढ़ंग से अंजाम दिया जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर भोपाल जोन में दंड प्रक्रिया की विभिन्‍न धाराओं के तहत 1674 आदतन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई की गई हैं। जिनमें 50 जिला बदर व 6 रासुका के आरोपी शामिल हैं। इसी तरह 1389 गिरफ्तारी वारंट एवं 420 स्‍थायी वारंट तामील कराए गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन जयदीप प्रसाद ने बताया कि विशेष अभियान के तहत भोपाल जोन में अब तक लगभग एक करोड़ रूपये कीमत की 20 हजार 630 लीटर अवैध शराब जब्‍त की जा चुकी है। शराब के अवैध कारोबार में लिप्‍त 1055 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार लगभग 14 लाख 36 हजार रूपये के अवैध मादक पदार्थ भी जब्‍त किए गए है। जिसमें लगभग 1158 ग्राम अफीम, 9 किलाग्राम डोडा चूरा, लगभग 49 किलो गांजा तथा स्‍मैक ब्राउन शुगर इत्‍यादि मादक पदार्थ शामिल हैं। अवैध मादक पदार्थो की खरीदी व बिक्री करने वाले 18 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इनसे पांच दु‍पहिया व एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्‍त किए हैं।

अभियान के तहत भोपाल पुलिस जोन के अंतर्गत 304 अवैध हथियार और 8 कारतूस पुलिस ने जब्‍त किए हैं। जिसमें 9 देशी कट्टा, 2 पिस्‍टल, 13 तलवार, 18 चाकू, 254 छुरी एवं 4-4 फर्शा व बका शामिल हैं। उक्‍त हथियार जब्‍त करने के साथ-साथ 304 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रसाद ने बताया कि जिन 1674 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई की गई हैं। उनमें दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत 1213 आरोपी व धारा 151 के तहत 370 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं। साथ ही 50 आदतन आरोपियों को जिला बदर किया गया हैं और 6 आरोपियों पर रासुका लगाई गई हैं।  

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559685

Todays Visiter:3414