25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एक सप्ताह में भदभदा बाॅध के गेट दूसरी बार खोले गए

Previous
Next

मंगलवार को बड़ी झील का जल स्तर फिर पहुंचा उच्चतम स्तर पर

भोपाल, 13 अगस्त 2019, भोपाल एवं आसपास हुई वर्षा के कारण भोपाल के तालाबों एवं जलाशयों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भोपाल के ऐतिहासिक बड़े तालाब का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण शनिवार भदभदा के 02 गेट खोले गए थे और तब से निरंतर हो रही बारिश के कारण बड़े तालाब का जलस्तर मंगलवार को अपने उच्चतम स्तर 1666.80 फीट पर फिर पहुंच गया जिसके कारण मंगलवार, 13 अगस्त 2019 को भदभदा बांध के 02 गेट खोले गए। अपर आयुक्त श्री मयंक वर्मा की उपस्थिति में भदभदा बांध के गेट क्रमांक 4 एवं 5 को सांयकाल 05ः00 बजे खोला गया और भदभदा के दोनों द्वार सांय 05ः00 बजे खोलने के बाद सांयकाल को 07ः30 बजे 01 गेट को बंद कर दिया गया। भोपाल एवं उसके आसपास हो रही बारिश के कारण बड़े तालाब का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है और बारिश बंद होने पर ही रात्रि में चालू 01 गेट को भी बंद किए जाने की संभावना है।

भोपाल एवं इसके आसपास हुई बारिश के कारण 10 अगस्त 2019 को बड़े तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट पर पहंुच गया था। बड़े तालाब का जलस्तर निर्धारित सीमा तक पहुंचने पर महापौर श्री आलोक शर्मा और निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता की उपस्थिति में 10 अगस्त को प्रातः भदभदा के 02 गेट खोले गए थे जिनसे लगभग 56 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफ) पानी बांध से छोड़ा गया था। बड़े तालाब के भदभदा बांध पर 11 गेट है और इससे पहले 24 सितम्बर 2003 को दो गेट, 14 अगस्त 2006 को 5 गेट, 20 अगस्त 2012 को 1 गेट, 23 जुलाई 2013 को 2 गेट, 12 जुलाई 2016 3 गेट एवं 10 अगस्त 2019 को 2 गेट खोले गए। वर्तमान में बडे तालाब का जलस्तर 1666.60 फीट से ऊपर है और निरंतर बढ रहा है।  

बचा खाना बांटकर आप भी बन सकते है राबिनहुड

अगर आपके घर शादी का प्रोग्राम हो या फिर होटल में खाना बच जाए तो इसे कूडेदान में न डाले बल्कि राबिनहुड से संपर्क कर अपना बचा हुआ खाना जरूरतमंद तक पहुंचाए। राबिनहुड ने 01 दिन में 35 हजार लोगों को खाना वितरित करने का रिकार्ड बनाया है। यह संभव हुआ है नगर निगम भोपाल के सहयोग से। राबिनहुड के वालेनटियर्स शहर में कहीं भी शादी के कार्यक्रम सहित बर्थडे पार्टी या होटल में खाना बचता है तो उसकी जानकारी मिलते ही राबिनहुड की टीम बचे हुए खाने को एकत्र कर उसका टेस्ट किया जाता है ताकि खाने में कोई खराबी तो नहीं है इसके बाद शहर की स्लम बस्तियों में जाकर यह खाना वितरित किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में नगर निगम भोपाल का विशेष सहयोग रहता है जबकि खाने की पूरी जिम्मेदारी राबिनहुड की रहती है। राबिनहुड ने नगर निगम के साथ मिलकर एक दिन में 35 हजार लोगाें को खाना वितरित करने का रिकार्ड बनाया है। संस्था के 400 मेम्बर्स ने मिलकर न केवल खाना अलग-अलग जगहों से एकत्र किया बल्कि पेकेट्स बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया। अगर आपके यहां किसी भी समारोह में खाना बचता है तो आप श्री अमित द्विवेदी मो.क्र.-9691190195 और श्री विवेक मिश्रा मो.क्र.-9131594756 पर संपर्क कर बचे हुए खाने को राबिनहुड के वालेनटियर्स के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का पुनीत कार्य कर सकते है। 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605254

Todays Visiter:6936