24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बिल गेट्स को पछाड़ बर्नार्ड अरनॉल्‍ट बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, एक साल में बनाए 39 अरब डॉलर

Previous
Next

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर अब बिल गेट्स (Bill Gates) की जगह किसी और ने ले ली है. बिल गेट्स की जगह लेने वाले इस शख्स का नाम है बर्नार्ड अरनॉल्‍ट. अरनॉल्‍ट (Bernard Arnault) अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं. 7 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स तीसरे स्थान पर आए हैं. LVMH (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 108 अरब डॉलर (7.45 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. वहीं बिल गेट्स की नेटवर्थ 107 अरब डॉलर (7.38 लाख करोड़ रुपए) है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे स्थान पर जगह बना चुके अरनॉल्ट की नेटवर्थ में इस साल सबसे ज्यादा 39 अरब डॉलर (2.69 लाख करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ है. उनकी नेटवर्थ फ्रांस की जीडीपी के 3% के बराबर है.

दुनिया के 5 सबसे अमीर लोग (Top 5 Richest Rerson in the world)

बता दें कि लोरियल की उत्‍तराधिकारी फ्रांकोस बेटेनकोर्ट मेयर दुनिया की सबसे अमीर मह‍िला है और वह अमीरों की इस लिस्‍ट में 9वें स्‍थान पर हैं. वहीं, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज इस लिस्ट में 10वीं स्थान पर हैं. भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के पास 51.8 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. विप्रो के सीईओ अजीम प्रेमजी 20.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 48वें स्‍थान पर हैं.

साभार- एनडीटीवी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26594297

Todays Visiter:3936