04-Aug-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, TDP MLA ने लगाए ये संगीन आरोप

Previous
Next

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRC पार्टी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें दो आईपीएस अधिकारी और एक सीनियर डॉक्टर हैं।

यह केस उंडी से टीडीपी विधायक के. रघुराम कृष्णम राजू की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें पूर्व सीएम के साथ ही पूर्व DGP (खुफिया) पीएसआर अंजनेयुलु, पूर्व ASP (CID) और गुंटूर के सरकारी अस्पताल की पूर्व अधीक्षक डॉ जी प्रभावती को भी आरोपी बनाया गया है।
विधायक रघुराम कृष्णम राजू का आरोप- हिरासत में किया गया प्रताड़ित
विधायक ने हत्या की कोशिश, हिरासत में प्रताड़ना और आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा है कि हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी पिटाई की गई। छाती पर बैठकर दिल दबाकर मार डालने की कोशिश की गई। पुलिस ने आईपीसी की धाराएं 120 b, 166, 167, 197, 307, 326, 465, 506 r/w 34 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
CID ऑफिसर पीवी सुनील कुमार ने लाठी से पीटा
FIR के अनुसार, रघुराम कृष्णम राजू (नरसापुरम लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद) ने बताया है कि उन्हें मई 2021 में हैदराबाद में आंध्र प्रदेश CID के लोगों ने गिरफ्तार किया था। हैदराबाद के स्थानीय कोर्ट में पेश करने और ट्रांजिट अरेस्ट वारंट लेने की जगह CID के अधिकारी उन्हें आंध्र प्रदेश के गुंटूर ले आए। उन्हें CID ऑफिसर पीवी सुनील कुमार, PSR अंजनेयुलु और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों ने रबर बेल्ट और लाठी से पीटा।
जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर हुई हत्या की कोशिश
विधायक ने बताया है कि उन्हें दिल की बीमारी की दवाएं नहीं लेने दी गईं। यह सब उस वक्त मुख्यमंत्री रहे जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर किया गया।पुलिसकर्मियों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। उनका मोबाइल फोन छीन लिया। मोबाइल फोन का पासवर्ड बताने तक उन्हें प्रताड़ित किया गया।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27830390

Todays Visiter:4428