20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एप्पल की जरूरत को पूरा कर सकता है इलैक्ट्रोनिक चिप प्लांट: HSMC

Previous
Next
जालंधर: इलेक्ट्रानिक चिप कंपनी एचएमएससी ने आज आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की भारत में स्थानीय खरीद जरूरतों को तीन चार साल में पूरा करने की पेशकश की है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अपने 'अत्याधुनिक' उत्पादों के लिए इस तरह की अनिवार्यता के खिलाफ लाबिंग कर रही है। 
हिंदुस्तान सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग कारपोरेशन (HSMC) ने कहा, 'हमें एप्पल जैसे ग्राहकों की जरूरत है। अगर एपल 30 प्रतिशत कलपुर्जे भारत से खरीदने का फैसला करती है तो 3-4 साल में ही सेमीकंडक्टर फेब तैयार हो जाएगी और उसकी जरूरत के चिप उपलब्ध कराएगी।'

HSMC यूरोप की सेमीकंडक्टर कंपनी एसटीमाइक्रोइलेक्ट्रानिक्स तथा सिलटेरा मलेशिया एसडीएन बीएचडी के साथ मिलकर भारत का एकमात्र इलेक्टानिक चिप कारखाना लगा रही है। इसमें वह लगभग 29000 करोड़ रुपए निवेश कर रही है।  उल्लेखनीय है कि स्मार्ट उपकरणों में इलेक्ट्रोनिक चिप की बड़ी लागत होती है। एप्पल ने भारत में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर स्थापित करने के लिए प्रस्ताव सरकार को दिया है लेकिन स्थानीय खरीद नियमों से छूट देने की मांग की है।
वित्त मंत्रालय ने एप्पल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हालांकि वाणिज्य मंत्रालय का मानना है कि उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादों के लिए 30 प्रतिशत स्थानीय खरीद नियम में छूट दी जा सकती है। HSMC के कार्यकारी ने कहा, 'एप्पल की जरूरतों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है बशर्ते वह भारत से खरीद की प्रतिबद्धता जताए।'
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26567835

Todays Visiter:2928