20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सेना की हिट लिस्ट से कटा एक और नाम, मुठभेड़ में लश्कर कमांडर शकूर ढेर

Previous
Next

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, एक आतंकी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर ए तैय्यबा का डिविजनल कमांडर शकूर अहमद डार भी शामिल है.

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत हाल ही में 21 आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में डार का नाम भी शामिल है. सेना का मकसद कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे आतंकियों को मार गिराना है. (पढ़ेंः फजलुल्लाह के बाद ये शख्स बना तहरीक-ए-पाकिस्तान का चीफ)
बता दें कि सेना ने हाल ही में लश्कर ए तैय्यबा, जैश ए मोहम्मद, अंसार गजवातुल हिंद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों की हिटलिस्ट जारी की है. अधिकारियों का कहना है कि कुलगाम के तेंगपुरा का रहने वाला डार ए+ कैटेगिरी का आतंकी है. वह सितंबर 2016 में लश्कर में शामिल हुआ था.
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस से प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह कुलगाम के काजीगुंद इलाके के नौबग कुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. डार के मारे जाने के बाद लश्कर के एक आतंकी ने सुरक्षा बल से सामने सरेंडर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलवामा के त्राल में जवानों की सर्च पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद यहां भी मुठभेड़ शुरू हो गई.
दो दिन पहले ही अनंतनाग में जवानों ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर से जुड़े 4 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों में श्रीनगर का रहने वाला दाऊद सोफी भी शामिल था जो कि ए++ कैटेगिरी का आतंकी था. वह ISJK का प्रमुख था और अगस्त 2016 में आतंकी संगठन से जुड़ा था. वह भी सुरक्षा बलों की टॉप 21 आतंकियों की हिट लिस्ट में शामिल था.
इस लिस्ट को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर तैयार किया है. इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के 11, लश्कर के 7, जैश के 2 आतंकियों को शामिल किया है.
इन आतंकियों को तीन श्रेणियों में रखा गया है. A++ कैटेगिरी आतंकी का मतलब है कि वह हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है. रमजान सीजफायर खत्म होने और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार गिरने के बाद प्रदेश में राज्यपाल शासन लागू हो गया है.
साभार- न्‍यूज 18
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572984

Todays Visiter:8077