20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

केजरीवाल का आरोप- मेरी हत्या मेरा PSO नहीं, मोदी करवाना चाहते हैं

Previous
Next

नई दिल्ली, 21 मई 2019, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने सामने आ गए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता विजय गोयल को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) नहीं, बल्कि मोदीजी जान से मारना चाहते हैं. उन्होंने शनिवार को दावा किया था कि उनका पीएसओ उन्हें वैसे ही मार सकता है जैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया और दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल की सुरक्षा हटाने की मांग की.


Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

विजय जी, मेरी हत्या मेरा PSO नहीं, मोदी जी करवाना चाहते हैं।
Chowkidar Vijay Goel

@VijayGoelBJP

.@ArvindKejriwal जी, मुझे दुःख है अपने PSO पर शक करके आपने पूरी दिल्ली पुलिस को बदनाम कर दिया। अच्छा होगा अपनी पसंद का PSO ले लो, इसमें कोई मेरी मदद की जरुरत हो तो जरूर बताना। आपकी लंबी आयु की हम कामना करते हैं।
5,402
9:43 PM - May 20, 2019


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि बीजेपी उनकी जान के पीछे पड़ी हुई है और एक दिन उन्हें जान से मार देगी. केजरीवाल ने पंजाब में एक चैनल से कहा था, ‘बीजेपी इंदिरा गांधी की तरह मुझे भी मेरे पीएसओ से ही मरवा देगी. मेरे अपने सुरक्षा अधिकारी बीजेपी को रिपोर्ट करते हैं.’ बीजेपी नेता विजय गोयल ने केजरीवाल की इस बात को लेकर निशाना साधा और कहा कि अपने ही पीएसओ पर शक करना दुखद है. गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह दुखद है कि आपने अपने पीएसओ पर शक जाहिर कर दिल्ली पुलिस की इज्जत तार-तार कर दी. आपको खुद ही अपना पीएसओ चुन लेना चाहिए और अगर आपको इसमें मेरी मदद चाहिए तो बताएं, मैं आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.’ गोयल के इस ट्वीट का जवाब केजरीवाल ने भी ट्वीट में दिया और लिखा कि ‘मेरे पीएसओ नहीं, बल्कि मोदीजी मुझे मरवाना चाहते हैं.’

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आरोपों को बीजेपी दिल्ली पुलिस तक ले गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस बाबत रविवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त, गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल (एलजी) को चिट्ठी लिखी है. इसमें बीजेपी की ओर से मांग की गई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई सुरक्षा को वापस ले ली जाए. कपूर ने चिट्ठी में कहा, 'दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल से कहना चाहिए कि वे दिल्ली पुलिस से माफी मांगें. अगर ऐसा नही करते हैं तो मुख्यमंत्री की सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए.'

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568911

Todays Visiter:4004