19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जेईई मेंस के बाद अब जेईई एडवांस भी स्थगित

Previous
Next

कोरोना वायरस और देशभर में लॉकडाउन की स्थिति के कारण जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) को स्थगित किया गया। अब जेईई एडवांस (JEE Advanced exam 2020) परीक्षा भी आगे बढ़ा दी गई है। जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced exam 2020) का नया शेड्यूल जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) की नई तिथियां आने के बाद ही जारी होगा। जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced exam 2020) 17 मई 2020 को होने वाली थी।

बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 5, 7, 9, 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बने देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। लॉकडाउन की स्थिति 14 अप्रैल 2020 तक रहेगी और उसके बाद ही परीक्षा की नई तारीखें जारी की जाएंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) अब मई के अंत तक आयोजित की जा सकती है। जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) की अंतिम तिथियां आने के बाद ही जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced exam 2020) की तिथि घोषित की जाएंगी।


IIT Delhi

@iitdelhi

#IITDelhi, the organizing institute for Joint Entrance Examination (JEE-Advanced) 2020, has postponed the entrance examination that was scheduled to be held on May 17, 2020.
82
8:21 pm - 1 अप्रैल 2020

जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) में सफल होने वाले शीर्ष के करीब 2.50 लाख अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced exam 2020) में शामिल होने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए आईआईटी, एनआईटी सहित अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका मिलता है।



    IIT Delhi
    ✔
    @iitdelhi
     · 3 घंटे

    #IITDelhi, the organizing institute for Joint Entrance Examination (JEE-Advanced) 2020, has postponed the entrance examination that was scheduled to be held on May 17, 2020.

    IIT Delhi
    ✔
    @iitdelhi

    "JEE (Main) 2020 April examination has been postponed due to COVID-19 outbreak. JEE (Advanced) 2020, which was scheduled to be held on May 17, 2020 (Sunday), thus stands postponed and will be rescheduled after JEE (Main) 2020."
    26
    8:21 pm - 1 अप्रैल 2020

गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है, लेकिन जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 17 मई 2020 को होनी है। पर ये तारीख जेईई मेन परीक्षा के अनुसार ही निर्धारित होती है। पूर्व नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेन का रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को जारी होना था। पर अब परीक्षा का आयोजन मई में संंभावित है। ऐसी स्थिति में जेईई एडवांस्ड की तारीखें भी बदलेंगी। संभावना है कि जेईई एडवांस्ड का आयोजन जून में किया जाएगा।

साभार- नईदुनिया

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564736

Todays Visiter:8465