25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का निधन, शोले सहित कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Previous
Next

मुंबई: अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक (Geeta Siddharth Kak) का 14 दिसंबर की शाम को मुंबई (Mumbai) में निधन हो गया. अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ को एम.एस.सथ्यु की 1973 में आई क्लासिक 'गरम हवा' में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. राष्ट्रीय एकता पर ये एक सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म में चुनी गई और फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ ने इस फिल्म में 'अमीना' की भूमिका निभाई थी.

गीता ने गुलजार की 1972 में आई फिल्म 'परिचय' से अपनी शुरूआत की थी, जिसमें जितेंद्र और जया भादुड़ी जैसे कलाकार भी थे. वह सत्तर और अस्सी के दशक में बॉलीवुड स्क्रीन पर एक जाना पहचाना चेहरा थीं. गीता ने 'शोले', 'त्रिशूल', 'डिस्को डांसर', 'राम तेरी गंगा मैली', 'शौकीन', 'अर्थ', 'एक चादर मैली सी', 'गमन' और 'दूसरा आदमी' जैसी फिल्मों में काम किया है.

उन्होंने टेलीविजन होस्ट-निमार्ता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निमार्ता सिद्धार्थ काक से शादी की, जिन्हें लोकप्रिय टीवी शो 'सुरभि' के लिए जाना जाता है, जो 1990 से 2001 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ. गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थीं. गीता और सिद्धार्थ काक की बेटी अंतरा एक डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर हैं. अभिनय के अलावा गीता को उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602819

Todays Visiter:4501