20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

श्योपुर पुलिस द्वारा लगभग 1 करोड़ 10 लाख का अफीम का डोडा बरामद

Previous
Next

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थो की जब्ती  का अभिधयान जारी

भोपाल 08 मार्च 2019/ प्रदेश में पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थो के अवैध उत्पाकदन, परिवहन व बिक्री को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में श्योपुर जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के मदनपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत का अफीम का डोडा बरामद किया है।
बरामद अफीम के डोडे को खेती करके तैयार किया गया था। आरोपी इसे बाजार में खपाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई कर दीं। पुलिस ने मौके से दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों का नशे के कारोबार को लेकर नेटवर्क लंबा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है।
श्योपुर के एसपी नागेद्र सिंह ने आज यहां बताया कि बरगवां थाना प्रभारी (प्रोबेशनर) रसना राजावत को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मदनपुर में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती तैयार की गई है। मुखबिर की सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर घेराबंदी करके छापेमारी की। खेत में अफीम की फसल कटी हुई मिली। पुलिस टीम ने  शेखडिय़ा भिलाला व मिट्टू मारवाड़ी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सारी फसल को एक नाले में छिपाकर रख दिया है। पुलिस टीम ने नाले से अफीम के पौधे और डोडे से भरे बोरे बरामद किए। बरामद डोडे की मात्रा करीब 1739 किलो है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि आरोपियों का नशे के कारोबार को लेकर नेटवर्क बड़ा होने का संदेह  है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
     इस पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी रसना राजावत के अलावा सहायक उपनिरीक्षक जेएस पिप्पल, सुरेश धाकड़, प्रधान आरक्षक रामेश्वर चौधरी, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, आरक्षक मनोज सिकरवार, जहार सिंह मीणा, नरेश धाकड़, दिनेश कौशल शामिल रहे। एसपी ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569983

Todays Visiter:5076