20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पोते समेत कांग्रेस में लौटे 91 साल के सुखराम, BJP में शामिल हुईं झारखंड RJD अध्यक्ष

Previous
Next

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दलबदल का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को तकरीबन आधा दर्जन नेता अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर नए दल में शामिल हो गए हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम, लालू यादव की विश्वस्त सहयोगी अन्नपूर्णा देवी, आईएनएलडी विधायक केहर सिंह रावत शामिल हैं.

पोते समेत कांग्रेस में आए सुखराम

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम ने एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी की है. सुखराम के साथ उनके पोते आश्रय शर्मा ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. सोमवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में सुखराम और उनके पोते आश्रय शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए. खास बात ये है कि सुखराम के बेटे और आश्रय के पिता अनिल शर्मा अभी हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने आश्रय शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट देने का वादा किया है.

    Delhi: Former Union Minister Sukh Ram rejoins Congress, his grandson Aashray Sharma also joins the party. They had also met party President Rahul Gandhi earlier today. pic.twitter.com/8lFR9vHgNi
    — ANI (@ANI) March 25, 2019


अब सबकी नजरें अनिल शर्मा पर टिकी हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा? क्या वो अपना मंत्री पद बचाए रखेंगे या फिर पिता और बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. माना जा रहा है कि अनिल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार करने से भी मना कर दिया है.

RJD की प्रदेश अध्यक्ष BJP में शामिल

झारखंड में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को लोकसभा चुनाव से पहले जोरदार झटका लगा है. झारखंड आरजेडी की अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी सोमवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं. अन्नपूर्णा देवी लालू यादव की विश्वासपात्र नेता थीं, इसी वजह से लालू ने उन्हें झारखंड का अध्यक्ष बनाया था. इससे पहले वह कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी की विधायक भी रह चुकी हैं. अन्नपूर्णा देवी के पति स्व. रमेश यादव अविभाजित बिहार में लालू यादव के साथ मंत्री रह चुके थे. अन्नपूर्णा देवी के साथ आरजेडी के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. माना जा रहा है कि अन्नपूर्णा देवी कोडरमा या चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. बीजेपी ने इन सीटों पर अपने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.

बीजेपी में आईं पैरा ओलंपियन दीपा मलिक

पैरा ओलंपियन दीपा मलिक भी बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. एक कार्यक्रम में दीपा मलिक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हरियाणा के बीजेपी प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल जैन और पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दीपा मलिक को पार्टी में शामिल कराया. इसके अलावा सोमवार को आईएनएलडी विधायक केहर सिंह रावत भी बीजेपी में शामिल हो गए.

    Deepa Malik, Paralympian on joining BJP: The work that PM Modi has done for women empowerment and his thoughts towards women, is evident. He has put women in leading portfolios, he has also worked extensively for the 'divyangs'. pic.twitter.com/veQwVBarST
    — ANI (@ANI) March 25, 2019

बता दें कि दीपा मलिक पैरालंपिक की जानी-मानी खिलाड़ी हैं. उन्होंने शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता है. उनकी खेल प्रतिभा का सम्मान करते हुए सरकार ने उन्हें अर्जुन और पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568230

Todays Visiter:3323