19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश के कर्मचारियों को 2 प्रतिशत मंहगाई भत्‍ते के आदेश जारी

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

राज्‍य शासन के वित्‍त विभाग ने  शासकीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ता में 2 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी कर दिये।
 
राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। यह वृद्धि जुलाई 2018 से लागू होगी। सातवें वेतनमान में देय महँगाई भत्ता माह जुलाई के वेतन, जो अगस्त-2018 में देय होगा, से 9 प्रतिशत मिलेगा। अभी 7 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिलता है।

छठवें वेतनमान में देय महँगाई भत्ता की दर माह जुलाई-2018 के वेतन, जो अगस्त-2018 में देय होगा, में महँगाई भत्ता 148 प्रतिशत मिलेगा। अभी इन्हें 142 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिल रहा है। इनके महँगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

जुलाई-2018 से फरवरी-2019 तक की बढ़ी हुई राशि संबंधित शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी। राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाताओं को नगद भुगतान किया जायेगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26561893

Todays Visiter:5622